Friday, January 16, 2015

टीम इंडिया 'स्वदेशी' नहीं 'विदेशी ब्रांड' की हुई

जब से नयी मोदी सरकार आई है। तब से देश में धर्म परिवर्तन, घर वापसी, स्कूलों में योग व संस्कृत, गीता का राष्ट्रीकरण, स्वदेशी ब्रांड जैसे मुद्दे उठ रहे हैं। राष्ट्र प्रेम चरम पर है। हर कोई इस पर काम कर रहा है। हालांकि स्वदेशी ब्रांड का प्रचार करने में जुटी एक संस्था को स्वदेशी और विदेशों में अंतर भी पता नहीं है।

उनकी इस गलती को यह कहकर माफ किया जा सकता है कि भारत में सब कुछ चलता है। झूठ के नहीं पांव फिर भी चलता है। पैसे के नहीं पांव फिर भी चलता है। सीबीआई अपनी बात से बार बार मुकर सकती है। यहां चोर भी साध हो सकता है। बस पैसा होना चाहिए।

सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि कुछेक भारतीयों का दूसरा धर्म यानी किक्रेट खेल अब एक विदेशी ब्रांड का प्रचार करता नजर आएगा। नाइक स्टार ने भारतीय क्रिकेट टीम को नई जर्सी उपलब्ध करवाई है क्योंकि सहारा के बाद नाइट स्टार इंडिया क्रिकेट टीम की प्रायोजित कंपनी है।

शायद, सहारा के बाद भारत में ऐसा दूसरा स्वदेशी समूह नहीं था, जो भारतीय टीम को प्रायोजित कर लेता, इसलिए विदेशी का सहारा लेना पड़ा है। मगर, मुझे लगता है कि इस संबंध में बाबा रामदेव से बातचीत करनी चाहिए थी। उनका पतंजलि ब्रांड आज भारत के कोने कोने में पहुंच चुका है। और उनका कारोबार 20 हजार करोड़ का हो चुका है। एक भारतीय क्रिकेट टीम को संभालने वाले बोर्ड की कीमत से आसानी से लग सकती है।

हालांकि, विदेशी का सहारा लेना बुरी बात नहीं, क्योंकि आज की युवा पीढ़ी ब्रांड में बिलीव करती है। उसको ब्रांड लुभावते हैं। इस बात का फायदा देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया। और स्वयं को एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया। नरेंद्र मोदी का नमो होना, इसका सबूत है। अबकी बार मोदी सरकार, टैगलाइन है। किसी उत्पाद की टैगलाइन गजब की होनी चाहिए।

मगर, उनका क्या होगा, जो विदेशी मोबाइल से विदेशी सोशल चैट मैसेंजर के जरिये संदेश भेजकर स्वदेशी अपनाओ का नारा मार रहे हैं। देश के प्रधानम़ंत्री एक तरफ खादी का आह्वान करते हैं, दूसरी तरफ विदेशी निवेशकों को पटाने के लिए गुजरात वाइब्रेंट का आयोजन करते हैं और टैलिप्राम्प्टर के जरिये इंग्लिश स्पीच पढ़ते हैं। कागज का इस्तेमाल क्यूं नहीं किया गया। एक विदेशी पद्धति को अपनाने की क्या जरूरत थी, शायद यह बताने के लिए हम भी ओबामा से कम नहीं हैं ? हो भी नहीं सकते, क्योंकि नमो ब्रांड का प्रचार एक विदेश संस्था के हाथ में जो है, जो ओबामा के लिए कार्यरत थी।

वैसे अगले महीने दिल्ली चुनाव के बाद भारतीय अधिक समय टेलीविजन के सामने होंगे। कुछ रेडियो के साथ चिपके होंगे। घर के ड्राइं​ग रूम में बैठकर भारतीय टीम की कमियों पर चर्चा की जाएगी। टेलीविजन की स्क्रीन में घुसने के लिए जोर मारा जाएगा।

उम्मीद होगी कि विदेशी धरती पर महेंद्र धोनी एंड कंपनी भारत का ध्वज लहराकर आए। विश्व को बताया कि दुनिया में भारत से बेहतर क्रिकेट टीम मिलना मुश्किल है। हालांकि, भारत ने हॉकी में अपना वर्चस्व गंवा दिया है।

अंत में

भारतीय टीम की नयी जर्सी का फर्स्ट लुक बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्‍यम से जारी किया है। ट्वीट में एक फोटो हैं जिसमें कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी सामने खड़े नजर आ रहै हैं। उनकी जर्सी पर नाइक का लोगो एवं स्टार इंडिया लिखा हुआ है।

फोटो में धोनी के साथ रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना, रोहित शर्मा ,विराट कोहली, आर अश्‍विन ,शिखर धवन जैसे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार नजर आ रहे हैं। यह जर्सी भी पहले की तरह ही नीले रंग की है।

इससे पहले दिसंबर में ही स्टार इंडिया प्रा लि को तीन साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजन अधिकार सौंप दिए गया था। प्रायोजक सहारा की बोली को बीसीसीआई ने अयोग्य घोषित कर दिया था।
 

No comments:

Post a Comment

अपने बहुमूल्य विचार रखने के लिए आपका धन्यवाद

Labels

Valentine Day अटल बिहार वाजपेयी अंधविश्‍वास अध्यात्म अन्‍ना हजारे अभिव्‍यक्‍ति अरविंद केजरीवाल अरुण जेटली अहमदाबाद आतंकवाद आप आबादी आम आदमी पार्टी आमिर खान आमिर ख़ान आरएसएस आर्ट ऑफ लीविंग आस्‍था इंटरनेट इंडिया इमोशनल अत्‍याचार इलेक्ट्रोनिक मीडिया इस्‍लाम ईसाई उबर कैब एआईबी रोस्‍ट एनडीटीवी इंडिया एबीपी न्‍यूज एमएसजी ओएक्‍सएल ओह माय गॉड कटरीना कैफ कंडोम करण जौहर कांग्रेस किरण बेदी किसान कृश्‍न चन्‍दर क्रिकेट गजेंद्र चौहान गधा गरीबी गोपाला गोपाला घर वापसी चार्ली हेब्‍दो चुनाव चेतन भगत जन लोकपाल बिल जन समस्या जनसंख्या जन्‍मदिवस जापान जीतन राम मांझी जेडीयू जैन ज्योतिष टीम इंडिया टेक्‍नीकल टेक्‍नोलॉजी टेलीविजन टैलिप्राम्प्टर डाक विभाग डिजिटल इंडिया डिजीटल लॉकर डेरा सच्चा सौदा डॉ. अब्दुल कलाम तालिबान तेज प्रताप यादव द​ सन दिल्‍ली विधान सभा दिल्‍ली विधान सभा चुनाव देव अफीमची दैनिक जागरण दैनिक भास्कर द्वारकी धर्म धर्म परिवर्तन धोखा नई दुनिया नत्थुराम गोडसे नमो मंदिर नया संस्‍करण नरेंद्र मोद नरेंद्र मोदी नववर्ष नीतीश कुमार नीलगाय नूतन वर्ष पंजाब केसरी पंजाब सरकार पद्म विभूषण पवन कल्‍याण पाकिस्तान पान की दुकान पीके पेशावर हमला पोल प्‍यार प्रतिमा प्रमाणु समझौता प्रशासन प्रेम फिल्‍म जगत बजट सत्र बजरंग दल बराक ओबामा बाबा रामदेव बाहुबली बिग बॉस बिहार बीजेपी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बॉलीवुड भगवान शिव भगवानपुर मंदिर भाजपा भारत भारतीय जनता पार्टी मनोरंजन ममता बनर्जी महात्मा गांधी महात्मा मंदिर महाराष्‍ट्र महेंद्र सिंह धोनी माता पिता मार्कंडेय काटजू मीडिया मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मुसलमान मुस्लिम मोबाइल मोहन भागवत युवा पीढ़ी रविश कुमार राज बब्बर राजकुमार हिरानी राजनाथ सिंह राजनीति राजस्‍थान सरकार रामदेव राहुल गांधी रिश्‍ते रेप रेल बजट रेलवे मंत्री रोमन रोमन हिन्दी लघु कथा लीला सैमसन लोक वेदना लोकतंत्र वर्ष 2014 वर्ष 2015 वसुंधरा राजे वाहन विज्ञापन वित्‍त मंत्री विदेशी विराट कोहली विवाह विश्‍व वीआईपी कल्‍चर वैंकेटश वैलेंटाइन डे वॉट्सएप व्यंग शरद पावर शरद यादव शार्ली एब्‍दे शिवसेना शुभ अशुभ शेनाज ट्रेजरीवाला श्रीश्री श्रीश्री रविशंकर सकारात्‍मक रविवार संत गुरमीत राम रहीम सिंह सफलता समाजवाद समाजवादी पार्टी सरकार सरदार पटेल सलमान खान साक्षी महाराज सिख सिख समुदाय सुकन्‍या समृद्धि खाता सुंदरता सुरेश प्रभु सोनिया गांधी सोशल मीडिया स्वदेशी हास्‍य व्‍यंग हिंदी कोट्स हिंदु हिंदू हिंदू महासभा हिन्दी हिन्‍दू संगठन हेलमेट हैकर हॉलीवुड