वाट्स एप संदेश आया। मीडिया से भी तेज वाट्सएप वाले हैं, लेकिन विश्वसनीय नहीं हैं। चौंकिए मत! मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं। मेरे पास ऐसा सैंकड़े संदेश आते हैं, जो भ्रमित जानकारी से भरे होते हैं। आपको भी आते होंगे। कुछ दिन पहले मेरे पास सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर संदेश आया। संदेश देखकर झटका लगा क्योंकि इसमें उपलब्ध जानकारी पूर्ण रूप से सही न थी। और संदेश के नीचे लिखा था, जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाएं, ताकि लोगों का भला हो सके।
दरअसल संदेश में लिखा था, 14 साल तक 1000 रुपये जमा करवाएं, और 21साल बाद सरकार आपको 6 लाख रुपये प्रदान करेगी। इसके लिए आपको डाक विभाग से संपर्क करना है। मैंने उसका आदेश मानने की बजाय सत्य को टटोलना शुरू किया। मैंने देखा कि संदेश में उपलब्ध जानकारी भ्रमित करने वाली है।
मेरी खोजबीन के बाद जो बात सामने आई वो कुछ यूं थी। सरकार ने डाक विभाग द्वारा एक सुकन्या समृद्धि खाता योजना शुरू की है। इस खाते को खुलवाने के लिए आपकी बच्ची की उम्र जन्म से लेकर 10 साल तक होनी चाहिए। इस खाते के तहत आपको 14 साल तक 1000 से लेकर डेढ़ लाख रुपये प्रति वर्ष जमा करवाने होंगे एवं इस खाते की परिपक्वता अवधि 21 वर्ष है। इस खाते के अधीन सरकार आपको आपकी जमा पूंजी पर 9.10 फीसद वार्षिक दर से ब्याज उपलब्ध करवाएगी।
एक अनुमान के तहत यदि आप सलाना 12000 रूपये इस योजना के तहत 14 साल तक जमा करवाते हैं, तो सरकार आपको योजना की अवधि पूर्ण होने पर 6 लाख रुपये प्रदान करती है यदि आप 14 वर्ष तक डेढ़ लाख रुपए जमा करवाते हैं, तो सरकार आपको 72 लाख रूपये उपलब्ध करवाएगी, योजना के संपूर्ण होने के पश्चात।
यदि आप बीच में वार्षिक किश्त का भुगतान करने से चूक जाते हैं, तो आपको बकाया राशि के साथ 50 रुपये की जुर्माना राशि भी जमा करवानी होगी क्योंकि किश्त टूटने की सूरत में आपका खाता निष्क्रिय हो जाता है। यह योजना उन लोगों के लिए काफी बेहतर है, जो पैसा जमा तो करना चाहते हैं, लेकिन उनको तरीकों की जानकारी नहीं।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी डाक घर में जा सकते हैं। हालांकि, वाट्सएप संदेशों को नजर अंदाज करते हुए स्वयं इस योजना की जानकारी संबंधित अधिकारी से लें, ताकि निकट भविष्य में आपको किसी मुश्किल का सामना न करना पड़े।
इसके अलावा यदि कन्या 18 वर्ष की हो जाती है तो उसको इस खाते में जमा 50 फीसद राशि विवाह तथा शिक्षा के लिए निकालने की अनुमति है। इस खाते को 21 वर्ष के बाद बंद किया जा सकता है। एक अन्य बात इसको हम एक सुरक्षित निवेश कह सकते हैं। इस योजना में आप तभी आगे बढ़ें, यदि आप निरंतर रख पाएं अन्यथा डाक विभाग में संचालित अन्य योजनायों के संदर्भ में जानकारी लेकर उनके जरिये लाभ उठाएं।
अंत में, डाक विभाग से अधिक ब्याज दर सीनियर सिटीजन खाते पर देता है, और उसके बाद दूसरे पायदान पर सुकन्या समृद्धि योजना है। इसको योजना को 80 सी के अंतर्गत ले लिया गया है अर्थात डेढ़ लाख रुपये तक के निवेश के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है। यदि आपके घर में बच्ची है और आप अन्य सरकारी निवेश योजनाओं में निवेश करते हैं।
दरअसल संदेश में लिखा था, 14 साल तक 1000 रुपये जमा करवाएं, और 21साल बाद सरकार आपको 6 लाख रुपये प्रदान करेगी। इसके लिए आपको डाक विभाग से संपर्क करना है। मैंने उसका आदेश मानने की बजाय सत्य को टटोलना शुरू किया। मैंने देखा कि संदेश में उपलब्ध जानकारी भ्रमित करने वाली है।
मेरी खोजबीन के बाद जो बात सामने आई वो कुछ यूं थी। सरकार ने डाक विभाग द्वारा एक सुकन्या समृद्धि खाता योजना शुरू की है। इस खाते को खुलवाने के लिए आपकी बच्ची की उम्र जन्म से लेकर 10 साल तक होनी चाहिए। इस खाते के तहत आपको 14 साल तक 1000 से लेकर डेढ़ लाख रुपये प्रति वर्ष जमा करवाने होंगे एवं इस खाते की परिपक्वता अवधि 21 वर्ष है। इस खाते के अधीन सरकार आपको आपकी जमा पूंजी पर 9.10 फीसद वार्षिक दर से ब्याज उपलब्ध करवाएगी।
एक अनुमान के तहत यदि आप सलाना 12000 रूपये इस योजना के तहत 14 साल तक जमा करवाते हैं, तो सरकार आपको योजना की अवधि पूर्ण होने पर 6 लाख रुपये प्रदान करती है यदि आप 14 वर्ष तक डेढ़ लाख रुपए जमा करवाते हैं, तो सरकार आपको 72 लाख रूपये उपलब्ध करवाएगी, योजना के संपूर्ण होने के पश्चात।
यदि आप बीच में वार्षिक किश्त का भुगतान करने से चूक जाते हैं, तो आपको बकाया राशि के साथ 50 रुपये की जुर्माना राशि भी जमा करवानी होगी क्योंकि किश्त टूटने की सूरत में आपका खाता निष्क्रिय हो जाता है। यह योजना उन लोगों के लिए काफी बेहतर है, जो पैसा जमा तो करना चाहते हैं, लेकिन उनको तरीकों की जानकारी नहीं।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी डाक घर में जा सकते हैं। हालांकि, वाट्सएप संदेशों को नजर अंदाज करते हुए स्वयं इस योजना की जानकारी संबंधित अधिकारी से लें, ताकि निकट भविष्य में आपको किसी मुश्किल का सामना न करना पड़े।
इसके अलावा यदि कन्या 18 वर्ष की हो जाती है तो उसको इस खाते में जमा 50 फीसद राशि विवाह तथा शिक्षा के लिए निकालने की अनुमति है। इस खाते को 21 वर्ष के बाद बंद किया जा सकता है। एक अन्य बात इसको हम एक सुरक्षित निवेश कह सकते हैं। इस योजना में आप तभी आगे बढ़ें, यदि आप निरंतर रख पाएं अन्यथा डाक विभाग में संचालित अन्य योजनायों के संदर्भ में जानकारी लेकर उनके जरिये लाभ उठाएं।
अंत में, डाक विभाग से अधिक ब्याज दर सीनियर सिटीजन खाते पर देता है, और उसके बाद दूसरे पायदान पर सुकन्या समृद्धि योजना है। इसको योजना को 80 सी के अंतर्गत ले लिया गया है अर्थात डेढ़ लाख रुपये तक के निवेश के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है। यदि आपके घर में बच्ची है और आप अन्य सरकारी निवेश योजनाओं में निवेश करते हैं।
No comments:
Post a Comment
अपने बहुमूल्य विचार रखने के लिए आपका धन्यवाद