Tuesday, January 20, 2015

'द सन' से सीखेगा 'पंजाब केसरी' ?

परिवर्तन समय का नियम है। इस नियम का पालन करते हुए ब्रिटिश टैबलॉयड 'द सन' ने अपनी दशकों पुरानी परंपरा को बंद करने का फैसला किया है। इस अख़बार का पेज नंबर तीन बेहद अश्लील होता था। इस पन्ने पर महिलाओं की टॉपलेस तस्वीरें छपती थी।

'द सन' का मालिकाना हक भी रुपर्ट मर्डोक की कंपनी न्यूज यूके के पास है। इसी कंपनी के एक अन्य समाचार पत्र 'द टाइम्स' की ख़बर अनुसार पिछले शुक्रवार का एडिशन 'द सन' का टॉपलेस तस्वीर छापने वाला आखिरी एडिशन होगा। जानकारी के अनुसार यह परंपरा चालीस सालों से चलती आ रही है। इसका लंबे समय से विरोध भी हो रहा था। इसके आलोचकों को उस समय जोरदार समर्थन मिला था, जब पिछले साल स्वयं मर्डोक ने इसको 'पुराना फैशन' कहा था।

जानकारी अनुसार समाचार में प्रकाशित होने वाली तस्वीरों को लेकर एक याचिका भी जारी की गई थी, जिस पर 2 लाख 17 हजार लोगों ने दस्तखत किए थे। 'नो मोर पेज 3' नाम की यह कैंपेन चलाने वाले लोगों ने अख़बार के इस कदम का स्वागत किया है और कहा है कि यह सराहनीय कदम है।

उम्मीद करता हूं कि पंजाब का सबसे लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र पंजाब केसरी भी 'द सन' से कुछ सीखते हुए अपने विश्व दर्पण एवं फिल्मी दुनिया वाले पन्नों पर परिवार में बैठकर देखने लायक तस्वीरें प्रकाशित करेगा। अब तक हेयर ड्रेसरों की दुकानों एवं कुंवारों के होस्टेल रूमों की शोभा बढ़ाने के लिए काफी कुछ प्रकाशित हो चुका है। पंजाब केसरी को कड़ी टक्कर देने के लिए अन्य समाचार पत्रों ने भी अश्लीलता का खूब सहारा लिया है। यदि पंजाब केसरी अपना नजरिया बदलता है तो शायद अन्य भी बदल लेंगे। एक साफ सुथरा अख़बार मिलेगा। हिन्दी की कुछ समाचार वेबसाइटों को भी कुछ सोचने की जरूरत है। यदि आप केवल नग्नता से पैसा कमाना चाहते हैं तो मधुर कहानियों पैटर्न पर एक अलग से वेबसाइट खड़ी कर दें। मगर, शाकाहारी भोजन के बीच में चिकन रखकर किसी के भीतर उत्सुकता न जगाएं।

अंत में.....
भारत में भी डीबी कार्प ने एक अनूठी पहल की है। इस पहल के तहत दैनिक भास्कर समूह के किसी भी संस्करण में सोमवार को नकारात्मक समाचार को प्रमुखता नहीं दी जाएगी। हालांकि, यह कोशिश आज से कुछ साल पहले वर्ष 2007 में इंदौर से प्रकाशित होने नई दुनिया समाचार पत्र ने सकारात्मक सोमवार के नाम से की थी, जो कुछ सालों बाद एक नए संपादक के आते ही दम तोड़ गई थी।

No comments:

Post a Comment

अपने बहुमूल्य विचार रखने के लिए आपका धन्यवाद

Labels

Valentine Day अटल बिहार वाजपेयी अंधविश्‍वास अध्यात्म अन्‍ना हजारे अभिव्‍यक्‍ति अरविंद केजरीवाल अरुण जेटली अहमदाबाद आतंकवाद आप आबादी आम आदमी पार्टी आमिर खान आमिर ख़ान आरएसएस आर्ट ऑफ लीविंग आस्‍था इंटरनेट इंडिया इमोशनल अत्‍याचार इलेक्ट्रोनिक मीडिया इस्‍लाम ईसाई उबर कैब एआईबी रोस्‍ट एनडीटीवी इंडिया एबीपी न्‍यूज एमएसजी ओएक्‍सएल ओह माय गॉड कटरीना कैफ कंडोम करण जौहर कांग्रेस किरण बेदी किसान कृश्‍न चन्‍दर क्रिकेट गजेंद्र चौहान गधा गरीबी गोपाला गोपाला घर वापसी चार्ली हेब्‍दो चुनाव चेतन भगत जन लोकपाल बिल जन समस्या जनसंख्या जन्‍मदिवस जापान जीतन राम मांझी जेडीयू जैन ज्योतिष टीम इंडिया टेक्‍नीकल टेक्‍नोलॉजी टेलीविजन टैलिप्राम्प्टर डाक विभाग डिजिटल इंडिया डिजीटल लॉकर डेरा सच्चा सौदा डॉ. अब्दुल कलाम तालिबान तेज प्रताप यादव द​ सन दिल्‍ली विधान सभा दिल्‍ली विधान सभा चुनाव देव अफीमची दैनिक जागरण दैनिक भास्कर द्वारकी धर्म धर्म परिवर्तन धोखा नई दुनिया नत्थुराम गोडसे नमो मंदिर नया संस्‍करण नरेंद्र मोद नरेंद्र मोदी नववर्ष नीतीश कुमार नीलगाय नूतन वर्ष पंजाब केसरी पंजाब सरकार पद्म विभूषण पवन कल्‍याण पाकिस्तान पान की दुकान पीके पेशावर हमला पोल प्‍यार प्रतिमा प्रमाणु समझौता प्रशासन प्रेम फिल्‍म जगत बजट सत्र बजरंग दल बराक ओबामा बाबा रामदेव बाहुबली बिग बॉस बिहार बीजेपी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बॉलीवुड भगवान शिव भगवानपुर मंदिर भाजपा भारत भारतीय जनता पार्टी मनोरंजन ममता बनर्जी महात्मा गांधी महात्मा मंदिर महाराष्‍ट्र महेंद्र सिंह धोनी माता पिता मार्कंडेय काटजू मीडिया मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मुसलमान मुस्लिम मोबाइल मोहन भागवत युवा पीढ़ी रविश कुमार राज बब्बर राजकुमार हिरानी राजनाथ सिंह राजनीति राजस्‍थान सरकार रामदेव राहुल गांधी रिश्‍ते रेप रेल बजट रेलवे मंत्री रोमन रोमन हिन्दी लघु कथा लीला सैमसन लोक वेदना लोकतंत्र वर्ष 2014 वर्ष 2015 वसुंधरा राजे वाहन विज्ञापन वित्‍त मंत्री विदेशी विराट कोहली विवाह विश्‍व वीआईपी कल्‍चर वैंकेटश वैलेंटाइन डे वॉट्सएप व्यंग शरद पावर शरद यादव शार्ली एब्‍दे शिवसेना शुभ अशुभ शेनाज ट्रेजरीवाला श्रीश्री श्रीश्री रविशंकर सकारात्‍मक रविवार संत गुरमीत राम रहीम सिंह सफलता समाजवाद समाजवादी पार्टी सरकार सरदार पटेल सलमान खान साक्षी महाराज सिख सिख समुदाय सुकन्‍या समृद्धि खाता सुंदरता सुरेश प्रभु सोनिया गांधी सोशल मीडिया स्वदेशी हास्‍य व्‍यंग हिंदी कोट्स हिंदु हिंदू हिंदू महासभा हिन्दी हिन्‍दू संगठन हेलमेट हैकर हॉलीवुड