Friday, January 16, 2015

'बलि का बकरा' बनी लीला सैमसन


सेंसर बोर्ड की प्रमुख लीला सैमसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड को रिलीज की सरकारी मंजूरी मिलने को लेकर उन्होंने इस्तीफा दिया है। जो मीडिया कह रहा है, क्या सत्य है ? मुझे संदेह है। मेरे संदेह का मुख्य कारण पिछले दिनों रिलीज हुई पीके है, जिसका हिंदू संगठनों ने पुरजोर विरोध किया था। इस विरोध में हिंदू संगठनों के निशाने पर फिल्म निर्माता निर्देशक कम और अभिनेता आमिर खान एवं लीला सैमसन अधिक रहीं। उनका विरोध केवल इन दो हस्तियों के खिलाफ ही था। आमिर ख़ान किसी पद पर नहीं हैं, वो स्वतंत्र अभिनेता हैं। मगर, लीला सैमसन सेंसर बोर्ड के पद पर थी। इसलिए उनको आसानी से निशाना बनाया जा सकता था।

एक स्वयंभू हिंदू हितैषी ख़बरिया चैनल तो सीधे सीधे कह रहा था, देखते हैं कि कितने दिन तक लीला सैमसन अपने पद पर बनी रह सकती हैं। संकेत को उस दिन मिल गए थे, मगर, सरकार सीधे सीधे हस्तक्षेप नहीं कर पा रही थी। ऐसे में एमएसजी मैसेंजर ऑफ गॉड को मुद्दा बनाया गया। हालांकि, पीटीआई के अनुसार जब लीला सैमसन से पूछा गया कि क्या उन्हें एफ़सीएटी की मंजूरी के बारे में पता है तो उनका कहना था, '' मैंने ऐसा सुना है लेकिन लिखित तौर पर कुछ भी नहीं पता। फिर भी यह सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सर्टिफ़िकेशन का मज़ाक उड़ाना है। मेरा इस्तीफा पक्का है। मैंने सचिव सूचना और प्रसारण मंत्रालय को बता दिया है।' इस मतलब साफ है कि लीला सैमसन पहले से मन बना चुकी थी क्योंकि उनके पास अभी तक फिल्म के रिलीज होने संबंधित आधिकारिक जानकारी नहीं पहुंची। मैंने कभी नहीं सुना कि जब सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट के फैसले को पलटती है तो हाईकोर्ट का जस्टिस अपने पद से इस्तीफा दे देता है। 

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, लीला सैमसन ने कहा, 'उनके काम में सरकार निरंतर हस्तक्षेप कर रही है।' साथ ही, उन्होंने पीके का नाम भी लिया है। हालांकि, सरकार इस तरह के किसी हस्तक्षेप से इंकार कर रही है। सरकार इंकार करे या न करें। पीके को लेकर जिस तरह का माहौल देश में बनाया गया। और उसके बाद जिस तरह लीला सैमसन को निशाना बनाया गया। पूरा घटनाक्रम बताता है कि देश में कुछ ताकतें किस तरह सक्रिय हो रही हैं। एक अन्य बात एमएसजी किसी देवता या भगवान पर नहीं बनाई गई।  वो फिल्म एक धार्मिक संस्थान के अध्यात्म गुरू ने अपने अनुयायियों के लिए बनायी है। इसमें उन्होंने स्वयं अभिनय किया है। उन्होंने किसी भगवान की वेशभूषा धारण नहीं की, जिसके कारण लोगों की भावनाएं आहत हों। यदि उसका विरोध कुछ संगठन केवल अपने स्वार्थ के कारण कर रहे हैं, तो उनसे सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए गृह मंत्रालय को आगे आना चाहिए। यदि फिल्म के कुछ दृश्य किसी धर्म या समुदाय पर कटाक्ष करते हैं तो उन सीनों को हटाया जा सकता है।

अंत में
हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता ने कहा, "हमें मिली सूचना के आधार पर एफसीएटी ने फिल्म रिलीज को मंजूरी दे दी है लेकिन लिखित में फैसले का इंतजार है।"

2 comments:

अपने बहुमूल्य विचार रखने के लिए आपका धन्यवाद

Labels

Valentine Day अटल बिहार वाजपेयी अंधविश्‍वास अध्यात्म अन्‍ना हजारे अभिव्‍यक्‍ति अरविंद केजरीवाल अरुण जेटली अहमदाबाद आतंकवाद आप आबादी आम आदमी पार्टी आमिर खान आमिर ख़ान आरएसएस आर्ट ऑफ लीविंग आस्‍था इंटरनेट इंडिया इमोशनल अत्‍याचार इलेक्ट्रोनिक मीडिया इस्‍लाम ईसाई उबर कैब एआईबी रोस्‍ट एनडीटीवी इंडिया एबीपी न्‍यूज एमएसजी ओएक्‍सएल ओह माय गॉड कटरीना कैफ कंडोम करण जौहर कांग्रेस किरण बेदी किसान कृश्‍न चन्‍दर क्रिकेट गजेंद्र चौहान गधा गरीबी गोपाला गोपाला घर वापसी चार्ली हेब्‍दो चुनाव चेतन भगत जन लोकपाल बिल जन समस्या जनसंख्या जन्‍मदिवस जापान जीतन राम मांझी जेडीयू जैन ज्योतिष टीम इंडिया टेक्‍नीकल टेक्‍नोलॉजी टेलीविजन टैलिप्राम्प्टर डाक विभाग डिजिटल इंडिया डिजीटल लॉकर डेरा सच्चा सौदा डॉ. अब्दुल कलाम तालिबान तेज प्रताप यादव द​ सन दिल्‍ली विधान सभा दिल्‍ली विधान सभा चुनाव देव अफीमची दैनिक जागरण दैनिक भास्कर द्वारकी धर्म धर्म परिवर्तन धोखा नई दुनिया नत्थुराम गोडसे नमो मंदिर नया संस्‍करण नरेंद्र मोद नरेंद्र मोदी नववर्ष नीतीश कुमार नीलगाय नूतन वर्ष पंजाब केसरी पंजाब सरकार पद्म विभूषण पवन कल्‍याण पाकिस्तान पान की दुकान पीके पेशावर हमला पोल प्‍यार प्रतिमा प्रमाणु समझौता प्रशासन प्रेम फिल्‍म जगत बजट सत्र बजरंग दल बराक ओबामा बाबा रामदेव बाहुबली बिग बॉस बिहार बीजेपी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बॉलीवुड भगवान शिव भगवानपुर मंदिर भाजपा भारत भारतीय जनता पार्टी मनोरंजन ममता बनर्जी महात्मा गांधी महात्मा मंदिर महाराष्‍ट्र महेंद्र सिंह धोनी माता पिता मार्कंडेय काटजू मीडिया मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मुसलमान मुस्लिम मोबाइल मोहन भागवत युवा पीढ़ी रविश कुमार राज बब्बर राजकुमार हिरानी राजनाथ सिंह राजनीति राजस्‍थान सरकार रामदेव राहुल गांधी रिश्‍ते रेप रेल बजट रेलवे मंत्री रोमन रोमन हिन्दी लघु कथा लीला सैमसन लोक वेदना लोकतंत्र वर्ष 2014 वर्ष 2015 वसुंधरा राजे वाहन विज्ञापन वित्‍त मंत्री विदेशी विराट कोहली विवाह विश्‍व वीआईपी कल्‍चर वैंकेटश वैलेंटाइन डे वॉट्सएप व्यंग शरद पावर शरद यादव शार्ली एब्‍दे शिवसेना शुभ अशुभ शेनाज ट्रेजरीवाला श्रीश्री श्रीश्री रविशंकर सकारात्‍मक रविवार संत गुरमीत राम रहीम सिंह सफलता समाजवाद समाजवादी पार्टी सरकार सरदार पटेल सलमान खान साक्षी महाराज सिख सिख समुदाय सुकन्‍या समृद्धि खाता सुंदरता सुरेश प्रभु सोनिया गांधी सोशल मीडिया स्वदेशी हास्‍य व्‍यंग हिंदी कोट्स हिंदु हिंदू हिंदू महासभा हिन्दी हिन्‍दू संगठन हेलमेट हैकर हॉलीवुड