Monday, December 15, 2014

इंस्टेंट का जमाना है

देश ने जनादेश देकर जादूगर नहीं, प्रधानमंत्री को चुना है। यह बात में खुले मन से स्वीकार करता हूं। मगर, एक प्रधान मंत्री से जादूगर सी अपेक्षाएं किस तरह पनपी, यह भी अपने आप में एक सवाल है। चुनावों के समय रैलियों में हो रहे तबाड़ तोड़ लाजवाब शब्दों से रंगे भाषण भारतीय जनता में नयी ऊर्जा का संचार कर रहे थे। भाषणों में इस्तेमाल हो रहे जुमले अमिताभ बच्चन की पुरानी फिल्मों के संवादों की तरह लोगों के हृदयों को छू रहे थे, जिनको कुछ पेशेवर संवाद लेखकों ने लिखा था। भाषण में प्रस्तुत किए जा रहे गलत तथ्य भी सत्य मालूम पड़ रहे थे।

भारतीय राजनीति के पटल पर एक नायक जनता को अपने संवादों से आकर्षित कर रहा था। अब लालू प्रसाद यादव के गुदगुदाने वाले जुमले मजा न दे रहे थे। अब जनता एक बार फिर एंग्री यंगमैन को पसंद करने लगी थी, जो सीधे सीधे विरोधी पार्टियों को ललकार रहा था। चुनावों ने अचंभित कर देने वाले नतीजे दिए, यह उसी तरह के नतीजे थे, जैसे चुटकले रजनीकांत को लेकर बाजार में प्रचलित हैं।

रजनीकांत को बड़े पर्दे पर आप शौचालय में जाते हुए न देखेंगे, क्योंकि उसके लिए निर्देशक को गुदगुद या चक्रवर्ती तूफान का सृजन करना होगा अथवा रजनीकांत का अस्तित्व खो जाएगा। रजनीकांत की छवि को अति काल्पनिक चीजों से इतना जोड़ दिया गया है कि अब उसको साधारण कल्पना में देखना बेईमानी होगा क्योंकि साधारण चीजें तो तुषार कपूर भी कर लेता है। अब रजनीकांत अगर क्रिकेट के मैदान में खड़ा शॉट मारे तो गेंद मंगल गृह पर होनी चाहिए, अन्यथा छक्का तो बाउंडरी के पार युवराज सिंह भी लगा सकता है।

प्रचार कुछ भी कर सकता है। आपको किसी भी छवि में बांध देता है। कुछ इस तरह का देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुआ है। मीडिया प्रचार ने जनता के मन में इस तरह की छवि को मजबूत कर दिया कि नरेंद्र मोदी के हाथ रखने से लौह भी सोने में बदल जाएगा। अमेरिका उसके सामने नत्मस्तक हो जाएगा। पाकिस्तान तो किसी भी कानून को लागू करने से पहले नरेंद्र मोदी की सही मांगेगा।

जब आपका इतना बड़ा कदम बना दिया जाए, तो आपको उसके अनुरूप भी आगे बढ़ना पड़ता है, आप अपनी तुलना साधारण लोगों से नहीं कर सकते। टेलीविजन विज्ञापनों के बाद बच्चे भी पांच मिनट में बनने वाली मैगी चाहते हैं, उनको भूख मिटाने के लिए दस बीस मिनट बैठकर खाने के लिए इंतजार करना मुश्किल है। सेल्फी भी हाथों हाथ फेसबुक पर आपकी उपस्थिति संबंधित लोगों को बताती है। इस तेजी से बदलते समय में अब आप अपनी रफ्तार कम नहीं रख सकते।

अब मुम्बई या अन्य भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में दूसरों की उम्मीद से कम स्पीड पर गाड़ी नहीं दौड़ा सकते, क्योंकि वहां भीड़ एक दूसरे पर जल्द चलने का दबाव बनाती है। अगर इंस्टेंट का लोचा न होता तो शायद बुलेट ट्रेन की भारत को अभिलाषा न होती, शायद लोग पैदल धीमी गति से अपने कार्यस्थलों की तरफ बढ़ रहे होते।

चुनावों से पहले भाजपा इतनी तेजी से हमले बोल रही थी, तो जनता को लगता यह सुपर फास्ट ट्रेन सबसे बेहतर है। कांग्रेस जैसी पैसेंजर गाड़ी में सफर करना मुश्किल है। उसी तरह, जिस तरह आज वाट्सएप एवं फेसबुक पर मोबाइल के जरिए उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए टू जी का इस्तेमाल करना। नई सरकार है नई जनता है। अब आप बातों से लोगों का पेट नहीं भर सकते। आपको नतीजे दिखाने होंगे, अन्यथा जनता मोबाइल पोर्टबिलिटी की अवधारणा से अवगत हो चुकी है। विज्ञापन देखने के बाद एक बार तो सर्फ एक्सल खरीद सकती है, मगर टाइड सी सफेदी देने पर टाइड को खरीदना ही बेहतर समझती है। आप बुलेट ट्रेन हैं, इसलिए पैसेंजर ट्रेन का मजा जनता को आनंद न देगा। इंस्टेंट का जमाना है। अब गुजरात में भी जनता इंस्टेंट खमण ढोकला बाजार से लाना पसंद करने लगी है। उसको भी माथा पच्ची एवं घंटों इंतजार करना पसंद नहीं आ रहा है। हालांकि इंस्टेंट में मेहनत वाला मजा नहीं होता, मगर इंस्टेंट की लत लग चुकी है। 

4 comments:

  1. Ekdam sahi aalekh ..jo aaj ki rajniti paristhiti ko vyakt karati hai..aabhar

    ReplyDelete
  2. Ekdam sahi aalekh ..jo aaj ki rajniti paristhiti ko vyakt karati hai..aabhar

    ReplyDelete
  3. कमाल का आलेख लिखा है बिल्किल सहमत हूँ। मुझे तो किसी चमत्कार की आशा नहीं। सुसाघन की बजाये कुसाशं का बोल बाला दिख रहा है। काले धन का पता नहीं महिलायें अभी भः असुरक्षित सीमाओं पर जवान शहीद हो रहे हैं।आदि आदि ।

    ReplyDelete
  4. कमाल का आलेख लिखा है बिल्किल सहमत हूँ। मुझे तो किसी चमत्कार की आशा नहीं। सुसाघन की बजाये कुसाशं का बोल बाला दिख रहा है। काले धन का पता नहीं महिलायें अभी भः असुरक्षित सीमाओं पर जवान शहीद हो रहे हैं।आदि आदि ।

    ReplyDelete

अपने बहुमूल्य विचार रखने के लिए आपका धन्यवाद

Labels

Valentine Day अटल बिहार वाजपेयी अंधविश्‍वास अध्यात्म अन्‍ना हजारे अभिव्‍यक्‍ति अरविंद केजरीवाल अरुण जेटली अहमदाबाद आतंकवाद आप आबादी आम आदमी पार्टी आमिर खान आमिर ख़ान आरएसएस आर्ट ऑफ लीविंग आस्‍था इंटरनेट इंडिया इमोशनल अत्‍याचार इलेक्ट्रोनिक मीडिया इस्‍लाम ईसाई उबर कैब एआईबी रोस्‍ट एनडीटीवी इंडिया एबीपी न्‍यूज एमएसजी ओएक्‍सएल ओह माय गॉड कटरीना कैफ कंडोम करण जौहर कांग्रेस किरण बेदी किसान कृश्‍न चन्‍दर क्रिकेट गजेंद्र चौहान गधा गरीबी गोपाला गोपाला घर वापसी चार्ली हेब्‍दो चुनाव चेतन भगत जन लोकपाल बिल जन समस्या जनसंख्या जन्‍मदिवस जापान जीतन राम मांझी जेडीयू जैन ज्योतिष टीम इंडिया टेक्‍नीकल टेक्‍नोलॉजी टेलीविजन टैलिप्राम्प्टर डाक विभाग डिजिटल इंडिया डिजीटल लॉकर डेरा सच्चा सौदा डॉ. अब्दुल कलाम तालिबान तेज प्रताप यादव द​ सन दिल्‍ली विधान सभा दिल्‍ली विधान सभा चुनाव देव अफीमची दैनिक जागरण दैनिक भास्कर द्वारकी धर्म धर्म परिवर्तन धोखा नई दुनिया नत्थुराम गोडसे नमो मंदिर नया संस्‍करण नरेंद्र मोद नरेंद्र मोदी नववर्ष नीतीश कुमार नीलगाय नूतन वर्ष पंजाब केसरी पंजाब सरकार पद्म विभूषण पवन कल्‍याण पाकिस्तान पान की दुकान पीके पेशावर हमला पोल प्‍यार प्रतिमा प्रमाणु समझौता प्रशासन प्रेम फिल्‍म जगत बजट सत्र बजरंग दल बराक ओबामा बाबा रामदेव बाहुबली बिग बॉस बिहार बीजेपी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बॉलीवुड भगवान शिव भगवानपुर मंदिर भाजपा भारत भारतीय जनता पार्टी मनोरंजन ममता बनर्जी महात्मा गांधी महात्मा मंदिर महाराष्‍ट्र महेंद्र सिंह धोनी माता पिता मार्कंडेय काटजू मीडिया मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मुसलमान मुस्लिम मोबाइल मोहन भागवत युवा पीढ़ी रविश कुमार राज बब्बर राजकुमार हिरानी राजनाथ सिंह राजनीति राजस्‍थान सरकार रामदेव राहुल गांधी रिश्‍ते रेप रेल बजट रेलवे मंत्री रोमन रोमन हिन्दी लघु कथा लीला सैमसन लोक वेदना लोकतंत्र वर्ष 2014 वर्ष 2015 वसुंधरा राजे वाहन विज्ञापन वित्‍त मंत्री विदेशी विराट कोहली विवाह विश्‍व वीआईपी कल्‍चर वैंकेटश वैलेंटाइन डे वॉट्सएप व्यंग शरद पावर शरद यादव शार्ली एब्‍दे शिवसेना शुभ अशुभ शेनाज ट्रेजरीवाला श्रीश्री श्रीश्री रविशंकर सकारात्‍मक रविवार संत गुरमीत राम रहीम सिंह सफलता समाजवाद समाजवादी पार्टी सरकार सरदार पटेल सलमान खान साक्षी महाराज सिख सिख समुदाय सुकन्‍या समृद्धि खाता सुंदरता सुरेश प्रभु सोनिया गांधी सोशल मीडिया स्वदेशी हास्‍य व्‍यंग हिंदी कोट्स हिंदु हिंदू हिंदू महासभा हिन्दी हिन्‍दू संगठन हेलमेट हैकर हॉलीवुड